- Get link
- X
- Other Apps
हिमाचल के सरकारी स्कूलों से बच्चो के पलायन को कैसे रोके ?
हिमाचल के सरकारी स्कूलों से बच्चो के पलायन को कैसे रोके ? आज दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री हमीरपुर में आकर शिक्षा पर संवाद कर रहे है । सरकारी स्कूलों की स्थिति पर अपनी चिंता व्यक्त कर रहे है । कहीं न कहीं देखा जाए तो हिमाचल के लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त करना छोड़ सा दिया है । जो चिंतित है उन्होंने बच्चे सरकारी स्कूल से निकाल कर प्राइवेट स्कूल में डाल दिए है और भारी मन से ही सही पर भारी भारी फीस चुका रहे है । और प्राइवेट स्कूल वाले कभी नारद बना कर कभी कृष्ण बनाकर बच्चो से पैसे ऐंठ रहे है जिसे देखकर मां बाप खुश हो रहे है की देखो अपना बच्चा कृष्ण में कितना क्यूट लगता है , हालांकि corona काल में फीस के ऊपर काफी बबाल कटा कई बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकाल कर सरकारी में भी डाला गया लेकिन समाधान का कोई विकल्प नहीं निकला । हिमाचल के शिक्षा विभाग में कई अफसर तैनात है कइयों की जिम्मेदारी भी तय की गई है पर वो कहते है न सरकारी नौकरी के बाद लोग मौज में रहते है । फिर वो भूल जाते है की महीने के अंत में जो मोटी तनख्वाह मिल रही है वो किसी कमरे में बैठ कर कुर्सी तोड़ने की नही ...
Comments
Post a Comment