‪#‎HinduMandir‬ ‪#‎Mumbai‬ ‪#‎MumbaDevi‬ ‪#‎ankushThakur‬
मुम्वई में एक वहुत प्रसिद्ध मंदिर है नाम है मुम्वा देवी जिसके नाम पर मुम्वई का नाम पडा, ये समुद्री कामकाज वाले और मच्छी वयवसाय वालों की कुल देवी थी..
जव जव मैं वहां गया मुझे सवसे शरमिंदगी और दु:ख का एहसास हुआ कुछ तिलक धारी हाथ में डोरीयां लेके मंदिर के आंगन में धुमते रहते और लोगों को तिलक लगाने के लिये पकडते रहते जव कोई धार्मिक पृवति वाले तिलक लगवा लेते या हाथ में डोरी वंधवा लेते तो 50 और 100 रु की मांग करने लगते और डराने धमकाने लगते ये सव मंदिर न्यास पुलिस के सामने होता.. जव ये सव मंजर मैने पहली वार देखा तो हैरान रह गया की लोगों को किस तरह लुटा जा रहा जलील किया जा रहा.. मैने ईसी के संतर्भ में वहां पर काम कर रहे लोगों को सुचित किया लेकिन उन्होंने भी कहा कि एक दिन हम रोकते अगले दिन फिर से वही शुरु हो जाता... तो विश्व हिन्दु परिषद वजरंग दल और शिवसैनिकों से आग्रह करुंगा कि ईस तरह के मुद्दों को भी ध्यान में लें..ताकि हिन्दु धर्म का मजाक ना वनता रहे. अगर मैं गलत हुं तो कृपा आप वहां जाके देख सकते हैं अभी भी वैसा ही हाल है... NEWS...
‪#‎अंकुशठाकुर‬

Comments