Posts

Showing posts from December, 2015
किसी पार्टी से जुडने से पहले वन्दा एक कुंवारे की तरह होता है लेकिन पार्टी से जुडने के वाद उसकी स्थिति उस शादीशुदा वन्दे जैसी हो जाती है जो अगर गल्ती से कह दे कि टिंडे की सव्जी मे नमक ज्यादा है तो कई दिन तक तो खाने के लिये ही नही पुछा जायेगा  😝 😜 और डेली टिंडे अलग से वनाये जायेंगे  ‪#‎ अंकुश_ठाकुर‬   ankushthakur045.blogspot.com
व्राजील ता रारा रा हो, पर अपने पहाड की औरतें कती डांसर वाली फिलींग ले लेती हैं और उधर आधा पैग पीकर वैठा दादु भी हैरानी से देखता है कि कहीं वहू को माता तो नही आ गयी ॥ हाहा ‪#‎ DJ_Night‬   ‪#‎ Himachali‬ ‪#‎ अंकुशठाकुर‬
‪#‎ हिमाचली_व्याह‬   ‪#‎ आशिकी_शाम‬   अव ये अफवाह कौन फैला रहा है कि हिमाचली व्याह शादियों मे वुलवा कर , सुवह धाम वनाने के लिये प्याज टमाटर कटवाना भी अशहिषणुता का मुद्दा है ,जिसमे नौजवान हमेशा डरे रहते हैं और डर का महौल तव और वड जाता है जव पव्लिक ईनक्रिज होने लगती है ये देखकर सहमता दिल ढंग से कजरे वाली आँखो की खुवसुरती भी निहार नही पाता कि डर सताने लग जाता है कि कहीं वोटी कम पड जाये तो मिठा देने की भी ड्युटी ना लगा दे मुछडीया ताउ,, फिर वोलते फिरेंगे , मिठा ॥।मिठा ॥ मिठा ,, ओ मुन्न िये हाथ हटा नैता जली जाणा ,,, मिठा ही आ , अनिया कौडा चखी ता लेया हाहारा , ‪#‎ अंकुशठाकुर‬  #आशिकी_शाम
‪#‎ ankushThakur‬ पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन करने वालो की मानसिक हालत उस सिरफिरे आशिक के जैसी है जिसे अपनी मनपसंद साथी ना मिलने पर वह वस की सीटो और पव्लिक प्लेस पर कटा दिल वनाकर अनाव सनाव लिखता हैं और अपनी भडास निकालता रहता हैं जैसे आंकु लव्स मालविका sanju loves soniya , monu loves bindia और वगैहर वगैहर ‪#‎ अंकुशठाकुर‬ पुतले जलाना वन्द कर देना चाहिये और सिटो पर यह दिल वनाकर लिखी कलाकारी भी वन्द होनी चाहिये खैर राजनिति मे पुतले जलाना वन्द नही हो सकते और सिरफिरे आशिको की शायरी  😝 😜 😜
Image
Ankush Thakur December 20  ·  Edited   ·  हर हर महादेव " वाजीराव मस्तानी " एक एतिहासिक किरदार , एक एतिहासिक कहानी, एक प्रेम कहानी एक परमवीर योद्धा की कहानी , जिसे कि संजय लीला भंसाली ने वडी ही सुन्दरता से सिनेमा तक पहुंचाया है , शायद पहले वाजीराव मस्तानी की कहानी या तो मराठा समाज तक सीमित थी या तो वडे वडे ईतीहासकारो के ज्ञान मे थी लेकिन सिनेमा तक पहुचने से एक वीर की कहानी एक वेईन्तहा महोव्वत करने वालो की कहानी जो कि धर्म जात समाज के व न्धन से परे कि है सवके सामने मानो जीवित सी हो जाती है , वाजीराव ने मस्तानी से महोव्वत की है अय्यासी नही कुछ ईस तरह के वेहद प्रभावशाली डायलौग फिल्म मे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहते हैं । फिल्म हर हर महादेव के जयकारो और भगवा ध्वज से शुरु होती है और हर हर महादेव के जयकारो में गुंजती रहती है , मराठा युग के शौर्य और मुगलो को लोहे के चने चवाने पर मजवुर कर देने वाले महान योद्धा वाजीराव अपने परिवार से हार जाता है , आपको वता दे ईतिहास के अनुसार 40 से ज्यादा लडाईयां वाजीराव ने लडी थी जिसमे एक भी नही हारी आज भी (कोक...
विजेपी मे कुछ सांसदो की हालत ठीक हमारे क्रिकेट मैच मे खेलने वाले उन लडकों जैसी है जो मुझे भी वैटिंग दो मुझे भी वैटींग दो करके चिल्लाते रहते है और जव वैटिंग मिलती तो सिवाये खेलने के डिफैंस मे ही पुरे ओवर खत्म कर देते हैं पर उनके कुछ फौलोअर यह कहकर दिल को तसल्ली देते रहते हैं कि " एटलिस्ट ही ईज डुईंग स्मथिंग " ओ हो ‪#‎ अंकुशठाकुर‬
मुकाबला लडने के वजाय किसी के पजामे का नाडा खोल दो , वस फिर तुम्हारी विजय पक्की और वाईचांस प्रतिदंवदि वेशर्म होकर लडने लग भी पडे तो धरना दे दो अजि ये तो चिटींग है जी ,सव मिले हुये हैं जी ,देखो नंगा मुकावला लड रहा है शेम शेम ......हाहा कृपया राजनितीक तौर पर ईस पोस्ट को ले सकते हैं और दुसरा आदरणीय राष्ट्रीय मीडिया जी भारत के नक्शे मे थोडी शर्म करके झांक भी लिया करो , ईत्ती सी दिल्ली है और आप 27*7 दिल्ली से वाहर निकल ही नही पाते , डियर न्युजसटिक प्लीज थोडा दाये वायें भी सर् घुमा  लिया करो , वडे वडे राजास्थान , महाराष्ट्र ,उत्तर प्रदेश और छोटे सिक्किम अरूणाचल ,हिमाचल जैसे भी राज्य है जिनकी कई खवरो को अनदेखा कर देते हो , आपको शायद पता होगा भी या नही पर ईन राज्यो मे भी मुख्यमंत्री हैं , असम अरुणाचल के मुख्यमंत्री का आपको शायद पता भी नही होगा तो जरा तार की लम्वाई वढाओ और खिंच कर माईक ले जाओ और ईवन आड मे ही लोगो का व्रेन वास करना है तो आपकी मर्जी  ‪#‎ अंकुशठाकुर‬