Posts

Showing posts from September, 2016
# ankushThakur खवर है कि सपना ने जहर खा लिया , यह खवर सुनते ही कयी छोरे सदमे मै आ गये , आते कयों नही रोज यू टयूव पर सपना खंगाल खंगाल कर कयी सपने जो देख रखे थे , हर कोई उसे अपनी नजर के अलग अलग रंगीन चश्मों से देखता है ,कोई उसकी तुलना वैश्यों से कर देता था कोई उसके झटके लटकों ठुमकों पर फिदा थे , कोई अपनी शादी मे उसे नचाना चाहता था , तो कोई उसे एक मासूक की नजर से देखता था जैसा अक्सर लोग सैलीवरीटी को देखते हैं , सपना कोई वालीवुड की अदाकारा भी नही है फिर भी किसी नामी अदाकारा से कम भी नही थी , तो फिर कौन थी सपना ?? आपमें से वहुत सोच रहे होगे कि आखिर कौन है यो सपना जिसने हरियाणे मे कति जुल्म ढा रखा है ,तो सुनिये एक मध्यम वर्गिय परिवार मे जन्मी सपना जैसा नाम वैसी ये लडकी देखने लग गयी वडे वडे सपने ॥ एक एसी लडकी जिसे है नाचने गाने का शौक और ईसी शौक के कारण वो कयी मर्दो के दिलों मे तो आ ही गयी पर साथ ही कुछ नजरों मे खटकने लग गयी , और ईसी नाचने के शौक ने आज उसे जहर खाने पर मजवुर कर दिया ॥ जहर की खवर आज दिन से खूव वायरल हो रही है , सपना हरियाणा मे रागनियों मे गाती थी , गाती वह...
Image