Posts

Showing posts from August, 2016
‪#‎ अंकुशठाकुर‬   कितनी देर से तुम्हे मैसेज कर रहा था ,  तुम ना " हिलोपा "की तरह वहुत नखरैल हो गयी हो , पता ही नही चलता नाराज हो या मूड मे ,  हम्म्म ... तुम भी तो वडे पालिटिकल हो गये हो ,यह ईश्क और पौलिटीक्स कवसे साथ साथ करने लग गये , तभी से .. जवसे गठवंधन किया था तुमने "मोहव्वत" के साथ ॥ हाहा अच्छा राजनीति के मुन्शी प्रेम चंद , पर यह चेतन भगत का जमाना है , ध्यान से ...कही एसा ना हो कि गोदान कर दे कोई तुम्हारी फिलींगस का , ओ हो फिर तो गोदान करने वाली भी "हाफ ग्रलफ्रैंड" ही होगी .... हा हा हा ॥। व्रोकन लव ईमोजी  💘 💏 💔  के साथ गुड नाईट #अंकुशठाकुर
#Shimla_ankush_Thakur कुछ अलग ढूंढने के लिये शिमला के माल रोड पर चल दिया ,  कयी रंग विरंगी सतरंगी अदाएं हर तरफ विखरती जा रही थी , कुछ उन्हे समेटे चल रहे थे तो  कुछ हिन्दी फिल्मों के धर्मेन्द्र वनकर अपने अलग अंदाज मे समेटने की जद्दोजहद कर रहे थे ,  सैल्फी के ईस दौर मे DSLR वालो की भीड भी कम नही थी , रही कसर दूरदर्शन वाली मौतरमा  ने लम्वा सा माईक लगा कर मिटा दी , " कैसा लगा आपको शिमला " कुछ वोलता उससे पहले  किन्नौरी टोपी पहने वो एकदम सामने आ गयी , सामने की तरफ ईशारा करते हुये वोल पडा  , देखो ठीक वैसा , खुवसुरत सा , कल्पनाओं से भरपूर , एक हसीन सपने के जैसा ,  दूसरे सवाल पर खुद को ISBT वाली भीड की तरह घिरा हुआ पाया , मेरी नजर उसे ढुंढ रही थी रिज से माल रोड तक ..और ..मै खुदको !!!!! हाय वो किन्नौरी अदायें #Shimla_ankush_Himachali #अंकुश  ©2016  ankushthakur045.blogspot.com 
अगर बिहार मे जंगलराज हो सकता है तो हिमाचल मे खनन माफिया राज कयों नही ॥ ?? कुछ दिन पहले मन मे पोलिस वालो के खिलाफ गुस्सा था ,गुस्सा जायज भी था एक आम नागरिक को विकटीम वना दिया जाता है और रसूकदार , राजनैतिक घरानो से सम्वंध रखने वालो को वख्स दिया जाता है यही देखकर सोचा कि कुछ लिखता हूं , अच्छा हुआ नही लिखा वरना आज डिलीट करना पडता , वेवजह , खामखा ,॥ खवर आयी हिमाचल के एक विधायक ने अपनी पावर से ASP गौरव शर्मा का तवादला करवा दिया ,  तवादला , तवादला और तवादला , भारतीय लोकतंत्र के कम्प्यूटर मे तवादला एक एसा शौफ्टवेयर है जिसे एक दम ईन्सटाल कर दिया जाता है 420 G की स्पीड मे , खनन माफीया के वारे मे आये दिन आप कुछ ना कुछ पढते और सुनते होंगे कभी यूपी विहार उत्तराखण्ड तो कभी हिमाचल सव जगह यह शव्द ट्रैंड करता है , और विना राजनैतिक हैल्प के यह शव्द ट्रैंड करे ईसकी ईमैजिनेशन करना भी मतलव वावर के जमाने मे ट्वीटर पर ट्रैंड हुये ट्रोल जैसी है , खैर खनन के लिये राज्य सरकार द्वारा एक खास प्रकिया होती है पर्यावरण को नुकसान ना हो नदियो को नुकसान ना हो ईस्के लिये वकायदा वन विभाग ,सरकार ,से लाईसेंस लेना ...